वकील ने लगाया आरोपियों पर जानलेवा हमला कर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

वकील ने लगाया आरोपियों पर जानलेवा हमला कर दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप, एफआईआर दर्ज

थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता ने कुछ लोगों पर नगर पालिका परिसर में जानलेवा हमला करते हुए दो करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है।

 

हापुड़ के मोहल्ला रेवती कुंज के शिल्प कुमार गर्ग ने बताया कि नौ अक्टूबर को वह नगर पालिका परिषद स्थित न्यायालय सीनियर डिवीजन एफटीसी में दीवानी वाद सविता बनाम मूलचंद में पैरवी करने लिए गए थे। इस दौरान वहां मौजूद शिवपुरी के रवि चौधरी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से दो करोड की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर गाली-गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच

आरोपितों ने लात-घूसों और राड से
वार कर पीड़ित की हत्या का प्रयास किया। हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद होता देखकर कुछ अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। मामले में पीड़ित ने चौकी व कोतवाली में तहरीर दी। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। 23 जुलाई को रवि चौधरी ने नगर पालिका परिसर में पीड़ित से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी दी थी। मामले में पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष गुहार लगाई।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version