हापुड़ । आंनद विहार लोहिया पार्क हापुड़ मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
HPDA एवं आरोग्य वेलनेस, टीकाराम नेचरल्स एवं नीमा हापुड़ के संयुक्त तत्वाधान से परिपूर्ण हुआ जिसमे डॉ आशुतोष योगाचार्य के एवं उनकी टीम के द्वारा सभी जन को योग कराया गया एवं HPDA के वीसी नितिन गौड़ ने दीप जलाकर शुभ आरम्भ किया और साथ मे योग भी किया और बताया की योग का जीवन मे कितना महत्त्व रहता है शरीर को निरोग करने मे योग का बहुत उपयोग है नीमा के अध्यक्ष डॉ डी के वशिष्ठ जी सेक्रेटरी डॉ करुण शर्मा टीकाराम नेचरल्स के डायरेक्टर रजत सिंघल ने जिन बच्चो ने योग किया उनके लिए एवं अन्य सभी योग साथियो को नीम तुलसी अमरुद के पौधे एवं आयुर्वेदिक उपहार के साथ जीवन मे आहार एवं योग से सम्बन्धित पत्रों का वितरण किया।
इस मौकें पर सिमरन ,अर्चन, अदिति, सीमा, निशा, रश्मि, निशि, श्वेता मनचंद, प्रदीप ,देशपाल सिंह, सुनील जैन ,नरेश जिंदल ,विनय , अतुल जिंदल ,इंद्रजीत गर्ग , ओम डॉ सनत सिंह मेघराज हेमा ललित डॉ जी के तिवारी डॉ प्रेमलता तिवारी आदि मौजूद थे।