लॉयन्स क्लब हापुड ग्रेटर ने श्री कामधेनु गऊशाला में आयोजित किया गर्म कपड़े व जूते वितरण कैंप
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लॉयन्स क्लब हापुड ग्रेटर ने रविवार को श्री कामधेनु गऊशाला, ज़रोठी रोड पर स्थित गर्म कपड़े व जूते वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें गऊशाला के समस्त स्टाफ़ को गर्म कपड़ों का वितरण संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया उसके पश्चात वहाँ पर गौमाता को हरा चारा और सर्दी के मौसम में गुड खिलाकर सेवा की गयी। इस कार्यक्रम के संयोजक लायन वीरेंद्र कंसल रहे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन अनुज गोयल,मंत्री लायन अनुज मित्तल और कोषाध्यक्ष लायन सतीश बंसल,लायन अजय अग्रवाल,लायन नरेश गर्ग,लायन दीपक गोयल,लायन सुधीर गुप्ता,लायन लवलीन गुप्ता,लायन विवेक अग्रवाल,लायन विकास गर्ग ,लायन दिनेश अग्रवाल,लायन संजय सिंघल लायन पदम प्रकाश गर्ग एवं गौशाला के पदाधिकारी भी उपस्तिथ रहे।
6 Comments