लेनदेन को लेकर दंपत्ति पर फायरिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार


हापुड़।

हापुड़ के कोतवाली इलाके रामगढ़ी में दो पक्षों में 600 रुपए के लेनदेन को लेकर फायरिंग होने से हड़कंप मच गया। इसमें युवक के हाथ में छर्रा लग गया, जिसमें वह घायल हो गया था। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के रामगढ़ी निवासी अमित का चितौली के एक युवक से 600 रुपए का लेनदेन था। शुक्रवार की दोपहर रामगढ़ी में आरोपी युवक ने उसे ट्यूबवेल के पास बुलाया, जहां आरोपी युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अमित को बुलाया। अमित का कहना है कि उस पर आरोपियों का 600 रुपए बकाया था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह पैसे चुका नहीं पा रहा था।

दो बाइकों पर सवार होकर आए 3 आरोपियों से उसकी कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच चितौली निवासी आरोपी ने अमित पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। हालांकि इस दौरान उसके हाथ पर छर्रा लगने से चोटिल हो गया था। कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामलें में आरोपी हरेन्द्र , अफसार निवासी ग्राम चितौली थाना हाफिजपुर व गुफरान सैफी निवासी मजीदपुरा, हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version