News
लूट की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, तंमचें बरामद

लूट की फिराक में घूम रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, तंमचें बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तंमचें व कारतूस बरामद किए।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों पिलखुवा निवासी तालिब, लोकेश और धर्मराज को गिरफ्तार कर तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। तालिब पर दो मामले दर्ज हैं। लोकेश के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। धर्मराज के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में चार मुकदमे दर्ज हैं।