हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक अस्पताल में लीवर की बीमारी से जंग लड़ रहे एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कन्हैया कल्याणपुर निवासी किशन लाल का बेटा पवन (40) जिला मुरादाबाद के थाना पकवारा में तैनात था। मृतक पवन काफी समय से लिवर की बीमारी से ग्रस्त था। पवन के छूट्टी आने के बाद परिजनों ने पिलखुवा के एक निजी अस्पताल में कुछ दिन पूर्व उपचार के लिए भर्ती कराया था। शुक्रवार शाम को पवन की उपचार के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पवन की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।