लिटिल जेम्स स्कूल में आयोजित हुई बाल संस्कार शिविर एवं कहानी प्रतियोगिता
लिटिल जेम्स स्कूल में आयोजित हुई बाल संस्कार शिविर एवं कहानी प्रतियोगिता
हापुड़।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ दिन लिटिल जेम्स पब्लिक स्कूल, रेलवे रोड हापुड़ पर बाल संस्कार शिविर एवं कहानी प्रतियोगिता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों को संस्कार के बारे में बताया गया। देशभक्ति गीत देश हमें देता है सब कुछ, का भी समूह गान कराया गया। कहानी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
स्कूल प्रशासन ने भी संस्था से अपील की कि वह आगे भी ऐसे कार्यक्रम हमारे स्कूल में करते रहे।
लिटिल जेम्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा संस्था के सदस्यों को पुस्तकें एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम संयोजक अमित सिंघल एवम माला सिंघल द्वारा अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर संस्था के 14 सदस्यो की उपस्थिति रही।
इस मौके पर कविन्द्र अग्रवाल
अध्यक्ष, अश्वनी कुमार गर्ग
सचिव, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, सीमा जैन महिला संयोजिका, अमित सिंघल कार्यक्रम संयोजक आदि मौजूद थे।