हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
तीजोत्सव के शुभ अवसर पर लायन्स क्लब, हापुड़ का मनोहर हैरीटेज, गढ रोड हापुड मे तीज उत्सव- 2022 के एक पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में श्रीमति कल्पना गुप्ता को तीज क्वीन तथा श्रीमति कनिका अग्रवाल व संगीता गर्ग को रनरअप चुना गया, बहुओं की प्रतियोगिता मे श्रीमति वर्षा सिहंल व श्रीमति कोमल अग्रवाल विजेता रही। सभी विजेताओ को तीज कार्यक्रम की चेयरपर्सन लायन नीति सिहंल व लायन रत्नम सिहंल ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
क्लब के सभी सदस्यो ने कार्यक्रम में झूले व विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भरपूर आनन्द लिया।क्लब अध्यक्ष अतुल चौकड़ायत व क्लब सचिव राजीव सिंहल ने बयाया कि कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों के अतिरिक्त वरिष्ट सदस्यो डा० दुष्यन्त बंसल, विजय गोयल (भटटे वाले), अतुल गोयल, अतुल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, चक्रवर्ती गर्ग, संजीव गोयल, प्रमोद गर्ग व प्रदीप गुप्ता (भटटे वाले) का विशेष सहयोग रहा ।।
6 Comments