News
लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार ने घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा के तहत वालें वितरित किए तिरंगें
हापुड़। आजादी के महा पर्व की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार देश भक्ति की उत्साह पूर्ण लहरों में सराबोर हो कर अपने डिसटरीक गवर्नर लायन रजनीश गोयल जी के आवाह्न पर आजादी के 75वे वर्ष पर घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा का आयोजन देवीपुरा मीनाक्षी रोड से किया गया।
जिसमें हर घर में तिरंगा का वितरण किया गया।
जिसमें प्रधान लायन दीपक मित्तल,सचिव लायन नितिन कुमार गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन तुषार गोयल,ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा , लायन अंकित शर्मा लायन अंकित सिंघल आदि उपस्थित रहे।
5 Comments