News
लायंस क्लब हापुड स्टार नेअन्नपूर्णा माह में असहाय लोगों को वितरित किया भोजन
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड स्टार ने
अन्नपूर्णा माह में असहाय लोगों को भोजन वितरित कर सेवा की।
लायन विशाल मल्होत्रा ने बताया कि लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा सितंबर माह को अन्नपूर्णा माह के रूप में मनाया जा रहा है ।
जिसमें आज असहाय लोगों को भोजन के पैकेट देकर उनकी सेवा की गयी।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन शाम 7:30 बजे हनुमान मंदिर कलेक्टर गंज व रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है।
सेवा कार्य में ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा, प्रधान लायन दीपक मित्तल, सचिव लायन नितिन गर्ग व कोषाध्यक्ष लायन तुषार गोयल जी का सहयोग रहा।
10 Comments