News
लायंस क्लब हापुड स्टार ने किया कांवर सेवा का आयोजन ,कावड़ियों को वितरित किया पेय व खाघ पर्दाथ
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सोमवार को लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा कांवर सेवा का आयोजन किया गया।
जिसमें गढ़ गंगा व ब्रजघाट से जल ला रहे कावंरियो को पानी की बोतल, फ्रूटी, जलजीरा,शिकंजी, नारियल पानी, नमकीन, बिस्कुट आदि देकर सेवा की गयी।
सेवा कार्य में प्रधान लायन दीपक मित्तल, सचिव लायन नितिन गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन तुषार गोयल,ज़ोन/मेम्बरशिप चेयरपर्सन लायन विशाल मलहोत्रा, लायन राजीव गर्ग,लायन सुमित अग्रवाल,लायन गौरव सिंघल, लायन हिमांशु गर्ग,लायन सचिन गुप्ता, लायन जुगनु गोयल आदि उपस्थित रहे।
10 Comments