
हापुड़।
लायंस क्लब हापुड स्टार परिवार के द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस का आयोजन लायंस विनय गोयल जी के कार्यालय गोयल फर्निचर रेलवे रोड हापुड़ पर किया गया जिसमें PSTC के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद बच्चों के द्वारा देश भक्ति से प्रेरित मनमोहक प्रस्तुति दी गई इसके उपरांत सभी लायंस मेंबर ने जलपान किया |
क्लब सदस्यों में अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष विशाल मल्होत्रा, चेयर पर्सन राजीव गर्ग ,राजीव गर्ग (कपड़ेवाले), नितिन गर्ग , शुभम मित्तल , अभिषेक गर्ग जी, विनय गोयल ,शुभम गोयल , सुमित अग्रवाल , अंकित सिंहल ,मुदित मोहन अग्रवाल ,मयंक मित्तल , संजय बंसल ,अंकित गर्ग , सचिन गर्ग ,प्रिंस गोयल ,पीयूष गोयल , गोरव सिंहल इत्यादि मौजूद रहे |