हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ सनराइज के द्वारा कावड़ियों की सेवार्थ हेतु जलपान वितरण की व्यवस्था का कार्यक्रम रविवार को हापुड़ -मेरठ मार्ग पर किया गया ।
जिसमें डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लॉयन प्रियांशु गर्ग, जोन चैयरमैन लायन सौरभ मित्तल, प्रधान लायन सौरभ गर्ग, सचिव लायन वरुण गोयल,
कोषाध्यक्ष लॉयन सचिन अग्रवाल लायन भानु अग्रवाल, लायन अर्जुन गोयल, लायन अतुल बंसल,लायन लायन मुदित बंसल,लायन सुनील छाबड़ा आदि का सहयोग रहा
11 Comments