News
लायंस क्लब हापुड़ रॉयल द्वारा आयोजित किया गया गौ सेवा कार्यक्रम
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ रॉयल द्वारा रविवार की सुबह पंचायती गौशाला गड रोड हापुड़ में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें गायों को गुड व चारा इत्यादि खिलाए गए । क्लब के सभी सदस्यों ने बड़ चड़ कर इसमें हिस्सा लिया व गायों की रक्षा करने का वचन लिया गया।
. क्लब के प्रधान लायन अचिन जैन, सचिव लायन मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन हर्षित गुप्ता, चेयरमेन लायन अंकित कंसल ने सभी को गायों की रक्षा व सेवा करने के लिये आह्वान किया ।
इस अवसर पर लायन अमित शर्मा , लांयन मंयक मित्तल, लायन आशीष शर्मा, लायन मोहित गोयल,लायन सुमित जिंदल , लायन गोपाल गोयल आदि उपस्थित रहे।
11 Comments