लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष सिमरन गोयल ने कहा कि होली प्रेम प्रीत का त्योहार है। हम लोग द्वेष,वैमनस्यता को भूलकर आपस में मिलते हैं।विविध रंगों का यह त्योहार हमे स्नेह के धागों के बंधन में बांध देता है।
डा आराधना बाजपेई एवं पारुल जिंदल ने कहा कि होली और दीवाली के त्योहार हमें एकता के सूत्र में पिरोए रखते हैं । अपनी बहुमूल्य परंपरा, मानवीय मूल्य धरोहर एवं संस्कृति को सम्मान देना न सिर्फ हमारी जिम्मेदारी है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।होली प्रेम का उत्सव है।
इस अवसर पर,सिमरन गोयल,पारुल जिंदल,डा आराधना बाजपेई,शिल्पा त्यागी,मिली सिंघल, बबीता,शालू ग्रोवर,रेखा सिंह,पूजा अनीता,मधु,ममता,दीपिका, रेनू त्यागी,संतोष उपस्थित थे
9 Comments