हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लायंस क्लब हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह बडे़ धूमधाम के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर सरदार जेपी सिंह व डिस्ट्रिक गर्वनर डाॅ. अश्वनी कांबोज ने कहा कि क्लब सामाजिक कार्य के अलावा रचनात्मक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की सामाजिक सेवाओं को लोग खूब सराहते है। नए पदाधिकारी क्लब के उद्देश्य को पूरा करते रहेंगे। कार्यक्रम अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन विनय मित्तल ने भी क्लब की पूर्व कार्यकारिणी को बेहतर कार्य के लिए सराहा। इस मौके पर नव निर्वाचित लायंस क्लब चेयरमैन सुभाष अग्रवाल व सचिव अखिलेश गर्ग ने सभी अतिथियों का शाॅल भेंटकर स्वागत किया। वहीं अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में निवर्तमान लायंस क्लब के चेयरमैन राकेश वर्मा ने कहा कि क्लब की निवर्तमान टीम को धन्यवाद दिया और कहा वह भूतपूर्व गर्वनर मुकेश गोयल के लायनवाद से काफी प्रभावित है। निवर्तमान क्लब सचिव सचिन एसएम ने क्लब का विगत वर्ष किए कार्य व 7 स्थाई प्रोजेक्टों की जानकारी दी।
इसके बाद क्लब के 12 नए सदस्यों को संजीव अग्रवाल ने सदस्यता ग्रहणक कराई। वहीं नई कार्यकारिणी को विनय मित्तल ने शपथ ग्रहण कराकर कार्य भार सौंपा। इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, विजय गोयल, प्रमोद गर्ग, अनिश अग्रवाल, डाॅ. दुष्यंत बंसल, संजय कृपाल, सुबोध, सुरेश गुप्ता, विजय कृषक, अतुल चैकड़ायत, चक्रवर्ती गर्ग, संजीव, रमन मित्तल, अशोक आदि मौजूद थे।
10 Comments