लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर ने कोरोना वॉरियर को किया सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य करनें वाले पत्रकारों को लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर ने शॉल उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर डिस्ट्रिक्ट 321C1 के मंडलाध्यक्ष लायन गौरव गर्ग के द्वारा आह्वान पर कोविड -19 के चलते इस विषम परिस्थिति में समाज की सेवा में तत्पर कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य कर रहे पत्रकारो को लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर ने सम्मानित किया।
क्लब के पदाधिकारियों ने पत्रकार अनूप सिन्हा (राष्ट्रीय सहारा), विशाल गोयल (दैनिक जागरण), अमित अग्रवाल मुन्ना(नवभारतटाइम्स), शोभित त्यागी ( अमर उजाला) व विवेक त्यागी ( हिन्दुस्तान) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना भी की ।
इस मौकें पर ला अनुज गोयल अध्यक्ष, ला अनुज मित्तल सचिव, ला सतीश बंसल कोषाध्यक्ष, ला.संजय अग्रवाल,नितिन गुप्ता एवं दीपक गोयल ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को सम्मानित किया।
9 Comments