News
लापरवाही बरतनें पर एसपी ने किया हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को लाईनहाजिर, मचा हड़कंप
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/01/Screenshot_2023-01-26-10-49-20-470_com-1.ak_.ta_.dainikbhaskar.activity2-300x251.webp?resize=300%2C251&ssl=1)
हापुड़़। नवनियुक्त एसपी ने अपराधों के अंकुश ना लगा पानें व कार्य में लापरवाही बरतनें पर हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को लाईनहाजिर कर दिया। जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र में कार्य में लापरवाही बतरनें पर हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी डयूटी सही से करें,अन्यथा लापवाही पाए जानें पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
6 Comments