हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक युवक ने एक ब्यूटी पार्लर संचालिका को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी के शादी करनें की सूचना से क्षुब्ध प्रेमिका ने शादी समारोह में पहुंच जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने दुल्हें को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
झांड़खड़ निवासी पीड़िता ने बताया कि वह नोएडा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। वह पहली बार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पिलखुवा में नाई की दुकान करने वालें युवक के संपर्क में आई थी। जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ था। बाद में दोनों लिव इन में भी रहे थे।शादी करने का आश्वासन
देकर कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे।
रविवार को युवक प्रेमिका को धोखा देकर शादी कर रहा था। सूचना मिलते ही प्रेमिका ने शादी समारोह में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच दुल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।