लंपी वायरस से बचाव हेतु पशुओं का टीकाकरण को लेकर भाकियू ने तहसीलदार को सौंपा पत्र

हापुड़।
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव भवेन्द्र सिंह शिशौदिया की
अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। जिसके उपरांत विभिन्न समस्याओं के
समाधान हेतु तहसीलदार प्रवीन कुमार को पत्र सौंपे।
           बैठक में हरी किशन सिंह ने कहा की धौलाना तहसील क्षेत्र के
गांव में गोवंशओं में लंपी बीमारी वायरस का कहर से बचाव को पशुओं को अभी
तक भी पशुपालन विभाग द्वारा कोई टीकाकरण नहीं कराया गया टीकाकरण कराया
जाये। जसवीर सिंह ने कहा गांव डहाना हल्का लेखपाल देवेंद्र शर्मा ने
तहसील में भ्रष्टाचार का अड्डा बनाए हुए हैं दिनांक 16 सितंबर को डहाना
निवासी किसान राकेश कुमार व जुगल किशोर से हिस्सा व खसरा बनाने की एवज
में ली गई सुविधा शुल्क को वापिस दिलाया जाये,शिवकुमार सिंह ने कहा
धौलाना में आवारा पशु को पकड़वाने,जिला महासचिव भवेंद्र सिंह सिसोदिया ने
कहा की कुराना टोल टैक्स वाले कर्मचारी नहर की सडक़ पर आने जाने वाले
वाहनों से अवैध टोल वसूली करते हैं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
       इस अवसर पर जसवीर सिंह,करण सिंह,राजवीर सिंह,वेद प्रकाश
सिंह,नरेंद्र सिंह,राकेश कुमार,शिवकुमार, डाल चंद,वीरेश राणा,महिपाल
सिंह,बब्बल सिंह,महेंद्र सिंहधर्मवीर सिंह,राजेंद्र सिंह,पूरन सिंह आदि
मौजूद रहे।

Exit mobile version