HapurNewsNoidaUttar Pradesh
रोडोटुरूला संक्रमण का पहला मरीज मिलने का दावा
नोएडा। शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को रोडोटुरूला संक्रमण और सीएमवी मेनिजाइटिस से पीडि़त दुनिया का पहला मरीज मिलने का दावा किया है।
यीस्ट के संक्रमण से जुड़ी यह बीमारी दो माह के नवजात में पाई गई। इलाज के बाद यह बच्चा अब स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को मथुरा के रहने वाले नवजात को परिजन अस्पताल लेकर गए थे।
5 Comments