रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल ने लगाया हेल्थ कैंप,मरीजों का हुआ चेकअप व जांच
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में रविवार को तुलाराम की धर्मशाला में हेल्थ कैंप का शिवर लगाया गया।
हेल्थ कैंप में मैक्स होस्पिटल की हड्डी रोग , हृदय रोग लग्स विशेषज्ञ टीम ने मरिजों की जांच कर इलाज किया ।
क्लब के अध्यक्ष नितिन गुलाटी व सचिव सरजीत सिंह चावला ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद लोगों के स्वास्थ्य को लेकर क्लब ने एक पहल की और हेल्थ कैंप लगाकर जांच व परामर्श दिया।
इस मौकें पर क्लब के कोषाध्यक्ष
कपिल अरोड़ा ,हरीश छाबड़ा,विपिन सचदेवा,एसिटेंट गवर्नर मनोज करणवाल, डॉ.विक्रांत बंसल, महेश शर्मा, विनीत अग्रवाल ,हरि किशन अग्रवाल ,डॉ.अशोक ग्रोवर, सतीश अग्रवाल ,कर्म सिंह ,एम एल दुआ, राजीव अग्रवाल, तरुण अग्रवाल ,रोमी सूरी ,वेद अरोड़ा , अनुज शर्मा,नवीन जिंदल समरजीत सिंह, निमेष सिंघल , विश्वजीत केयर, इंद्रमोहन सिंह, महिंद्र शर्मा,नीरज गुप्ता आदि सदस्यों का सहयोग रहा ।
रोटरी क्लब हापुड़ सैंट्रल मैक्स हॉस्पिटल का ध्नयेवाद किया और भविष्य में भी कैंप लगाने हेतु आश्वासन दिया।
4 Comments