रेलवे रोड़ पर अतिक्रमण के कारण रहता है भंयकर जाम – भाजपा नेता , एसपी ने की व्यापारियों के साथ बैठक
हापुड़।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवम अपर पुलिस अधिक्षक मुकेश कुमार मिश्र द्वारा व्यापारी प्रकोष्ठ गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमे व्यापारियों को हो रही समस्यायों से अवगत कराया गया। मीटिंग में व्यापारी नेताओ ने हापुड़ जिले की समस्त समस्या को उठाया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक बबली ने कहा कि रेलवे रोड पर अतिक्रमण के कारण जाम की स्तिथि बन जाती है जिससे वाहनों का निकलना भी दुभर हो जाता है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालो) ने कहा कि जगरनाथ यात्रा पर चंडी रोड से लेकर सराफा बाजार तक थ्री व्हीलर, मोटर, स्कोटी आदि पर पूर्ण रूप से अप प्रतिबंध होना चाहिए तथा यात्रा के दिन जेब कतरे सक्रिय हो जाते इसलिए सादी वर्दी में पुलिस व्यवस्था की भी मांग की गई ।
अधिकारियों ने इन मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मीटिंग में मुख्य रूप से
विजय गोयल (तेल वाले) उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले),संरक्षक विजेंदर गर्ग (लोहे वाले), संकुक्त उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित जी (छावनी वाले),भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक बबली, हापुड़ उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष विजेंदर (पंसारी), भाजपा नेता डॉक्टर रमेश अरोड़ा , सोनू बंसल, सुमित कंसल (पक्का बाग) , एवम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश हापुड़ के जिला उपाध्यक्ष अंकुर जी (पक्का बाग) को, जिला मंत्री मनीष सिंघल (ट्रक वाले), आदि व्यापारी उपस्थित थे।।
2 Comments