रेलवे बोर्ड की बैठक में सलाकार सदस्य प्रवीन सेठी ने हापुड़ से वृदावन तक ट्रेन चलानें सहित अन्य मांगों को रखा जोर शोर से,मिला आश्वासन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
दिल्ली रेलवे बोर्ड की बैठक में सलाकार सदस्य व भाजपा नेता प्रवीन सेठी ने रेलवे की समस्याओं व हापुड़ से वृन्दावन ट्रैन चलाने की मांग जोर शोर से उठाया। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया।
बैठक में सदस्य प्रवीन सेठी ने मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे को दिए पत्र में हापुड़ रेलवे स्टेशन की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि हापुड़ से भारी संख्या में श्रद्धालु वृन्दावन व गोवर्धन जी की परिक्रमा के लिए जाते हैं। अतः हापुड़ खुर्जा अलीगढ़ होते हुए मथुरा वृन्दावन के लिए सीधी ट्रेन की व्यवस्था की जाये, हापुड़ से मथुरा वृन्दावन जाने वाले रसिकों को बहुत सुविधा मिलेगी। कई वर्षों से इस मांग को उठाया जा रहा है, इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द कार्यवाही करें, एम. एस. टी. वालों की समस्याओं का समाधान किया जाये। लोगों को एम. एस. टी. बनवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर गैस की अत्यधिक समस्या है। गैस की समस्या हल होने पर सभी को गर्म खाना मिल पायेगा। स्टेशन पर टिकट नहीं मिल पा रही है। उस समस्या का समाधान किया जाये। जयपुर से अमृतसर चलने वाली शहीद एक्सप्रेस को दुबारा चालू किया जाये। वेटिंग रूम व स्टेशन पर ए.सी. की व्यवस्था की जाये। स्टेशन पर लेडिज टायलेट की व्यवस्था कराई जाये। पावर केबिन व रेलवे क्वार्टर की छत व फर्श खराब है उनकी समस्या का समाधान कराया जाये, सीनियर सिटीजन के टिकट जो बंद कर दिये गये उनको दुबारा से चालू किया जाये।
उन्होंने कहा कि , हापुड़ स्टेशन मुरादाबाद मण्डल का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण स्टेशन है यहां से हजारों व्यक्ति प्रतिदिन दिन दिल्ली व अन्य स्थानों पर जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित कार्य कराना सुनिश्चित करें। जैसे शास्त्री जी की मूर्ति से स्टेशन तक के रास्ते को 4 लेन का किया जाये यह कार्य सड़क के चौड़ीकरण से ही संभव है। रेलवे के पास इस हेतु पर्याप्त जगह है। ऐसा करने से भीड़ का प्रबन्धन आसानी से किया जा सकेगा,आवास विकास मेरठ रोड पर भी एक टिकट घर खुलवाने की कृपा करें, लोकडाउन के चलते बंद ट्रेनों को दुबारा चलाया जिससे कि दिल्ली जाने वाली यात्रियों को सुविधा मिल सकें,. हापुड़ स्टेशन पर सबसे बड़ी समस्या मुख्य ट्रेनों के रूकने की है जैसे श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392), काठगोदाम (15035, 15036)आदि ट्रेनों का ठहराव हापुड़ स्टेशन पर कराया जाये जिससे जनता को लाभ मिल सकें, स्टेशन गेट पर मेंटल डिक्टेटर लगवाया जाये, सामान्यत देखने पर आता है कि टी टी ई और कोच एटेन्डेंट की वर्दी सामान्यत एक जैसी होती है इसमे परिवर्तन किया जाये, हापुड़ रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण कराया जाये
4 Comments