रेलवे पार्क में नई पाईप लाईंन का गुड़ मार्निंग ग्रुप ने किया उद्घाटन, पेड़ पौधों को मिलेंगा समुचित जल
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पार्क में आज गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा पार्क के चारों ओर एक नई पाइप लाइन बिछाई गई। इस पाइप लाइन का उद्घाटन गुड मॉर्निंग ग्रुप के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया ।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर ने कहा कि पहले क्यारियों और पेड़ों में रबड़ पाइप द्वारा पानी दिया जाता था लेकिन अब नई प्लास्टिक पाइप लाइन से क्यारियों और पेड़ों में स्वत ही पानी चलता रहेगा । नई पाइप लाइन पेड़ पौधों की क्यारियों के बीच बनाई गई है जिसमें थोड़ी थोड़ी दूरी पर जल निकासी के पॉइंट भी दिए गए हैं।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के सचिव सत्येंद्र गौड एडवोकेट ने कहा कि आने वाले समय में गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा रेलवे पार्क में एक्सरसाइज करने वाली मशीनें (ओपन जिम) व सेल्फी प्वाइंट बनाने का भी प्रस्ताव है | रेलवे पार्क में पाइप लाइन का काम गुड मॉर्निंग ग्रुप व नगर वासियों के सहयोग से ही संपन्न हो पाया है ।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में लोकेश कुमार (छावनी वाले), श्याम सुंदर गर्ग (मुनीमजी), सुरेंद्र कुमार (छोटेलाल), रामनारायण जिंदल, डॉक्टर वी पी अग्रवाल, धर्मपाल बाटला, प्रवेश सूरी, राज किशोर गुप्ता, विनोद कंसल, सरजीत सिंह चावला, अमरीश कुमार, राकेश गुप्ता (बैंक वाले) यशपाल तनेजा, संजीव शर्मा, नीटे कुमार, अनिल कक्कड़, राहुल कंसल,व रेलवे पार्क के सुपरवाइजर केसरी सिंह त्यागी आदि उपस्थित थे|
8 Comments