हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। (ehapuruday.com) हापुड़ रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल जी का रेलवे पार्क को संचालित करने वाले ग्रुप, गुड मॉर्निंग ग्रुप द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया|
ग्रुप की ओर से आशुतोष जी को बताया गया कि रेलवे पार्क आज अपने पहले से बेहतर स्थिति में आ गया है शहर वासियों और ग्रुप के सदस्यों के अथक प्रयास से ही यह कार्य संभव हो पाया है उनसे रेलवे पार्क की बेहतरी के लिए रेलवे प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग भी की गई| उन्होंने ग्रुप को पूर्णतया आश्वासन दिया कि रेलवे प्रशासन से जो भी ज्यादा से ज्यादा मदद होगी वह की जाएगी | दिए गए ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कुछ पार्क विरोधी तत्व रेलवे प्रशासन को भ्रमित कर रहे हैं और बिना वजह की अफवाह फैलाकर रेलवे पार्क को दोबारा बंद करवाने की फिराक में लगे हुए हैं ग्रुप ने ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की गई ।
उत्तर रेलवे दिल्ली बोर्ड के सदस्य प्रवीण सेठी ने महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में रेलवे संबंधित अनेक समस्याओं को उठाया तथा लॉकडाउन में बंद पड़ी कई रेलगाड़ियों को चलाने की मांग भी की गई साथ ही रेलवे पार्क को पहले से बेहतर स्थिति में लाने के लिए गुड मॉर्निंग ग्रुप की तारीफ भी की गई ।
वार्ड सभासद शशि भूषण मुंजाल व सभासद योगेंद्र पंडित व सभासद बृजेश कुमार बिरजू ने भी अपने-अपने लेटर पैड पर दिए गए ज्ञापन में महाप्रबंधक को बताया कि गुड मॉर्निंग ग्रुप बड़ी निष्ठा व लगन से कार्य कर रही है इसी का परिणाम है कि आज रेलवे पार्क पूरी तरह से बेहतर स्थिति में आ गया है | गुड मॉर्निंग ग्रुप सेठी व तीनों सभासदों का हार्दिक आभार व अभिनंदन करता है|
महाप्रबंधक का स्वागत करने वालों में ग्रुप के (अध्यक्ष) संजय कुमार डावर, (सचिव) सत्येंद्र गौड़ (एडवोकेट) (वरिष्ठ संरक्षक) लोकेश कुमार छावनी वाले, धर्मपाल बाटला, छोटेलाल, जीएम शर्मा, श्याम सुंदर गर्ग (मुनीम जी) राज किशोर गुप्ता, अजय त्यागी, रोमी सूरी, मीनू तनेजा, यशपाल तनेजा ,संजीव शर्मा,राजेश बाटला,पवन गेरा, अनिल तरीका, गुप्ता, अनेक सदस्य शामिल थे|
7 Comments