रेलवेकर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की फांसी लगाकर आत्महत्या,शव पीएम को भेजा
,हापुड़़।
थाना हापुड़़ देहात क्षेत्र निवासी एक रेलवेकर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा है। सोसाइड़ का कारण पत्नी से गृहक्लेश बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हापुड़़ के मोहल्ला शिवनगर निवासी अमित की शादी फरवरी 2016 में सुभाष नगर निवासी मोनिका के साथ शादी हुई थी। इस दौरान अमित की नौकरी रेलवें में लोको पायलट के पद पर लग गई,जबकि उसकी पत्नी मोनिका बिजली विभाग में कार्यरत है।जिनके दो बच्चें है।
परिजनों के अनुसार आठ माह पूर्व पति पत्नी के आपसी झगड़े के चलते पत्नी अपने माता-पिता के साथ मोहल्ला सुभाष नगर में रह रही थी।
रविवार को परिजन चाय लेकर अमित के कमरें में गए ,तो अमित का शव रस्सी से लटका हुआ था,जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के परिवारजनों ने बताया कि पति-पत्नी के घर क्लेश के चलते अमित ने फांसी के फंदे पर लटककर शायद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज नवीन गौतम ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
11 Comments