News
रेलवें रोड़ पर तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवती ने मारी ढेलें में टक्कर, युवती व ढेलें वाला हुआ घायल
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के माल रोड़ कहे जानें वालें रेलवें रोड़ पर स्कूटी सवार युवती ने तेजगति से एक ढेलें में टक्कर मार दी। जिससे ढेलें वाला व युवती घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रेलवें रोड़ पर गंगानगर कालोनी के सामनें तेज रफ्तार स्कूटी सवार एक युवती जा रही थी,तभी सामनें ढेला आ जानें से स्कूटी ढेलें में जा लगी ,जिससे ढेलें वाला व युवती घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच स्कूटी अपने कब्जें में ले ली।
12 Comments