News
रेलवें पार्क के ग्राउंडओं के नाम ईश्वरों के नाम पर रखें,मिलेंगी प्रेरणा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ईश्वर में आस्था और उनसे प्रेरणा को लेकर गुड़ मार्निंग ग्रुप ने हापुड़ के रेलवें ग्राउंडओं के नाम ईश्वर पर रखें हैं।
गुड़ मार्निंग ग्रुप के अध्यक्ष संजय डाबर व सचिव एडवोकेट सतेन्द्र गौड़ ने बताया कि रेलवे पार्क में ग्राउंडओं का नाम (श्री बांके बिहारी गार्डन),(लव कुश गार्डन), महिला पार्क का नाम (राधा रानी गार्डन), व एक नए ग्राउंड को (अशोक वाटिका) का नाम दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस कार्य की पूरे पार्क में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है , जिसके लिए ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं । भविष्य में भी रेलवे पार्क में इस तरह की योजनाएं प्रस्तावित हैं।
11 Comments