News
रेप के झूठे आरोप में फंसाने वाली महिला साथी सहित गिरफ्तार, नगदी बरामद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने दुष्कर्म के झूठे अभियोग में फसाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला सहित दो ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40,200 रुपये नकदी बरामद की ।
एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 174/25 धारा 308(5), 351(2) बीएनएस में वांछित एक महिला सहित दो ठगों अमरोहा निवासी आसिया व गढ़ निवासी जाहिद
को मेरठ रोड दौताई नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 40,200/- रुपये नकदी बरामद हुई है