रूपयें खुलवाने के बहाने व्यापारी के 50 हजार रूपयें ठगनें वालें दो बदमाश गिरफ्तार, नगदी बरामद
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में 11 मार्च को घर लौट रहे एक नमकीन व्यापारी से रास्ते में एक ठग ने 500 रूपयें खुलवाने के बहाने उनके 50 हजार रूपयें ठगनें के मामलें में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दस्तोंई रोड़ निवासी व्यापारी दिनेश कुमार की मोदीनगर रोड़ पर नमकीन की दुकान हैं
दिनेश कुमार 11 मार्च को थैले में एक लाख रुपये लेकर किसी व्यक्ति को देने के लिए भगवती गंज जा रहा था। घर से निकलते ही दो व्यक्ति उसे मिले थे। जिन्होंने पीड़ित से 500 रुपये खुले देने के लिए कहा। जैसे ही पीड़ित ने खुले रुपये निकालने के लिए थैले में हाथ डाला। वैसे ही आरोपियों ने 50 हजार रुपये की एक गड्डी थैले से साफ कर दी थी।
थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मामलें में पुलिस ने
आरोपी बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के चिट्ठा निवासी शहजाद और जिला मेरठ के थाना जानी के जानी खुर्द का मजहर को सोमवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड स्थित प्रीत विहार कट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अारोपियों के पास से 17500 रुपये बरामद हुए हैं।
7 Comments