News
रिश्तेदारी में मौत में गए वकील के बंद घर में लाखों रूपए की नगदी व जेवरात चोरी
हापुड़। क़स्बा धौलाना के तिवारी मौहल्ला में रिस्तेदारी में गए दम्पत्ति के बंद मकान में नगदी समेत आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित वकील ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक धौलाना के तिवारी मौहल्ला निवासी वकील राहुल शर्मा ने बताया कि माता पिता बुआ के यहा मौत में सुबह को घर का ताला लगाकर गए थे और राहुल शर्मा अपने कार्य करने के लिए तहसील चले गए। जब तहसील से आकर घर में देखा तो जीने का दरवाजा खुला हुआ था और घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को चोरी की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
9 Comments