रिटायर्ड फौजी से ठगों ने प्लाट दिलवाने के नाम पर की 21 लाख रुपये की ठगी
रिटायर्ड फौजी से ठगों ने प्लाट दिलवाने के नाम पर की 21 लाख रुपये की ठगी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने प्लाट दिलवाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ नगर क्षेत्र की गांधी विहार निवासी राकेश कुमार यादव ने बताया कि वह सेना से सेवानिवृत्त हुआ है। उन्हें प्लाट की आवश्यकता थी।कुछ शातिर लोगों ने प्लाट दिखाकर उससे 21 लाख रुपये हड़प लिए। जब उसे प्लाट किसी अन्य के नाम पर होने की जानकारी हुई तो उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे। आरोप है कि रुपये लेने गए पीड़ित पर आरोपियों ने तमंचा तान दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।