HapurNewsUttar Pradesh
रिकवरी के लिए गांव पहुंचे बैक प्रबंधक और अमीन से दंपती ने की अभद्रता, सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़े
हापुड़। बैंक रिकवरी के सिलसिले में कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगौला पहुंचे बैंक प्रबंधक व अमीन के साथ एक दंपती ने अभद्रता कर दी। दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
योगेश कुमार धन्नी ने बताया कि वह गांव बदनौली स्थित कैनरा बैंक की शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बैंक रिकवरी के चलते एक मई को वह अमीन द्रशायंत कुमार के साथ गांव नगौला की मोनिका के घर गए थे।
मोनिका व उसके पति आनंद ने उनकी कार भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपित दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
7 Comments