राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने आयोजित किया व्यापारी गौरव सम्मान समारोह ,अधिकारी जीएसटी की खामियों के लिए जिम्मेदार -व्यापारी ,राष्ट्रीय व्यापार आयोग के गठन की मांग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शनिवार को हापुड़ में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने व्यापारी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.।जिसमें व्यापारियों को सम्मानित कर व्यापार में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।
व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ,टुक्कीराम गर्ग,अमित शर्मा टोनी ,विजय आदि ने व्यापार में जीएसटी को लेकर उत्पन्न समस्याओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और सरकार से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की।
विधायक विजयपाल व चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मोदी व योगी जी की सरकारें व्यापारी हित में है और व्यापार हित में हर समस्या का समाधान किया जायेगा।
सभा में विजय गोयल , राधे लाल , संजय कंसल , विशाल मित्तल , राजेंद्र गुप्ता , विजय , आनंद गर्ग , सुभाष गर्ग , पुरषोत्तम शरण अग्रवाल चोबे , संजय अग्रवाल , टुक्की राम गर्ग आदि प्रमुख व्यापारी को व्यापारी गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।
सभा में नानक चंद शर्मा को किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक विजय शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन गर्ग को मंडल उपाध्यक्ष और मुदित मोहन अग्रवाल को जिला अध्यक्ष उद्योगिक प्रकोष्ठ और वैभव गुप्ता को युवा जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया।
मुख्य अतिथि के के शर्मा ,मान सिंह गोस्वामी , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन सेठी ,
गौरव सुधीर कांत शर्मा ,चिन्मय भारद्वाज , प्रदीप चौधरी , अजय सिंघल, परमानंद सिंघल , बालकिशन गुप्ता,अरविंद शर्मा सर्राफ , अनिल वर्मा विकास अग्रवाल आदि नै भी सम्बोधित किया। राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा ने राष्टीय व्यापार आयोग के गठन की मांग की और कहा की हमारा संगठन व्यापारी के साथ हमेशा खड़ा है ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चिन्मय भारद्वाज ने कहा की हरिपुर अब हापुड़ के नाम से जाना जाता है और हमे अपने पुराने नाम खोने नही है । और कहा की जैसे जय जवान जय किसान का नारा लगता है वैसे ही अब साथ में जय व्यापारी का नारा लगाना चाइए।
जिला अध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कार्यक्रम में आए सभी व्यापारियों का स्वागत किया ।हिमांशु जैन ने सभी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में मेरठ से मेरठ जिला अध्यक्ष संजय प्रधान भी सम्मिलित रहें।कार्यक्रम में शुभम सिंघल अश्वनी गर्ग सचिन गोयल विकास गर्ग राजीव, पंकज गर्ग, आशीष मित्तल, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत दीवान सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी ने भाग लिया।
14 Comments