fbpx
ATMS College of Education
Uttar Pradesh

राष्ट्रपति का मिर्जापुर दौरा: सुबह छह बजे के बाद ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जिले में चार घंटे रहेंगे महामहिम

ख़बर सुनें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मिर्जापुर जिले के आगमन के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया है। रविवार की सुबह छह बजे के बाद  ट्रक या अन्य बड़े वहानों का जिले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रतिबंध में एंबुलेंस, पुलिस वाहन, अग्निशमन, सवारी बस, किसी भी प्रकार की बसें, हल्के चार व तीन पहिया वाहन मुक्त होंगे। यह डायवर्जन कार्यक्रम के संपंन होने तक प्रभावी रहेगा।

रीवा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को पुलिस चौकी ड्रमंडगंज से कोरांव जिले इलाहाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा। रीवा रोड के किसी लिंक मार्ग से लालगंज तक आने वाले सभी तरह के ट्रकों को चौकी बरौधा थाना लालगंज से बरौधा तिराहे से भारतगंज (इलाहाबाद) की ओर मोड़ दिया जाएगा। सोनभद्र की ओर से आने वाले ट्रकों को चौकी राजगढ से पुरानी चौकी राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ़ चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर भेजा जाएगा।

पटेहरा चौराहे पर आने वाले वाहन को दीपनगर होते हुए लालगंज, बरौधा तिराहे से भारतगंज की ओर, जमुई तिराहा से इमिलियाचट्टी होते हुए अहरौरा की ओर, चुनार बस स्टैंड तिराहे से सभी प्रकार के ट्रकों को वाया सक्तेशगढ़ दीपनगर होते हुए बरौधा तिराहा लालगंज से भारतगंज इलाहाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

चुनार दीपनगर से सक्तेशगढ़ व अहरौरा से इमिलियाचट्टी होते हुए चुनार आने वाले वाहनों को नरायनपुर की ओर, डगमगपुर चौराहे पर लगाकर किसी भी ट्रकों को मिर्जापुर की ओर नहीं आने देगें, बल्कि उन्हें चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर डायवर्ट कराएंगे। किसी भी प्रकार के ट्रकों को आईजी कैंप चन्दईपुर जाने वाले मार्ग पर नहीं भेजा जाएगा। बल्कि उन्हें बरकछा से झिंगुरा की ओर डायवर्ट करके वाया अघवार चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

पड़री पुलिस अघवार के पास वाहन को रोककर उनको चुनार, नरायनपुर की ओर और नरायनपुर की ओर से आने वाले ट्रकों को झिंगुरा, विंढमफाल, बरकछा होते हुए सोनभद्र की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह करनुपर, गोपीगंज तिराहा, औराई चौराहा, चील्ह चील्ह तिराहा पर कोई भी ट्रक को नहीं घुसने दिया जाएगा। विंध्याचल के गैपुरा और अदलहाट के नरायनपुर में भी ट्रकों को रोककर मोड़ दिया जाएगा।

इन स्थानों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
सुबह छह बजे जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जरुरी वाहन एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सवारी वाहन बस को प्रवेश की अनुमति रहेगी। पर राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व नटवा, अमरावती, अष्टभुजा, गैपुरा मार्ग पर एंबुलेंस, पुलिस, अग्निशमन व प्रशासनिक वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।

जिले में चार घंटे रहेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को 12 बजकर 50 मिनट पर हेलीकॉप्टर से अष्टभुजा पहाड़ी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। एक बजकर 10 मिनट पर राजकीय अतिथि गृह पहुंचेंगे। वे जिला में चार घंटे रहेंगे। राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे।

अतिथि गृह पहुंचने पर वहां हल्का भोजन करेंगे और तीन बजकर 45 मिनट पर वहां से प्रस्थान करेंगे। वे तीन बजकर 55 मिनट पर मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंचेंगे। तीन बजकर 55 मिनट से चार बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। चार बजे से साढ़े चार बजे तक मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में रहेंगे। साढ़े चार बजे वहां से प्रस्थान कर चार बजकर 40 मिनट पर अष्टभुजा स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और चार बजकर 50 मिनट पर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मिर्जापुर जिले के आगमन के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किया है। रविवार की सुबह छह बजे के बाद  ट्रक या अन्य बड़े वहानों का जिले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रतिबंध में एंबुलेंस, पुलिस वाहन, अग्निशमन, सवारी बस, किसी भी प्रकार की बसें, हल्के चार व तीन पहिया वाहन मुक्त होंगे। यह डायवर्जन कार्यक्रम के संपंन होने तक प्रभावी रहेगा।

रीवा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के ट्रकों को पुलिस चौकी ड्रमंडगंज से कोरांव जिले इलाहाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा। रीवा रोड के किसी लिंक मार्ग से लालगंज तक आने वाले सभी तरह के ट्रकों को चौकी बरौधा थाना लालगंज से बरौधा तिराहे से भारतगंज (इलाहाबाद) की ओर मोड़ दिया जाएगा। सोनभद्र की ओर से आने वाले ट्रकों को चौकी राजगढ से पुरानी चौकी राजगढ़ से वाया सक्तेशगढ़ चुनार होते हुए नरायनपुर की ओर भेजा जाएगा।

पटेहरा चौराहे पर आने वाले वाहन को दीपनगर होते हुए लालगंज, बरौधा तिराहे से भारतगंज की ओर, जमुई तिराहा से इमिलियाचट्टी होते हुए अहरौरा की ओर, चुनार बस स्टैंड तिराहे से सभी प्रकार के ट्रकों को वाया सक्तेशगढ़ दीपनगर होते हुए बरौधा तिराहा लालगंज से भारतगंज इलाहाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

Source link

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page