रामा हास्पिटल के विरुद्ध पीड़ित महिला के बेटे ने दी तहरीर,हास्पिटल ने दी सफाई
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित रामा हास्पिटल में मरीज के दुर्व्यवहार प्रकरण में पीड़िता के बेटे ने अस्पताल के सीजीएम के विरुद्ध थानें में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर पहली बार अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई दी।
बिजनौर जिले के चांदपुर निवासी जावेद ने बताया कि मां जुबैदा खातून को 25 जून को इस हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उन्हें रीढ़ की हड्डी के पास गांठ बताई थी। एक जुलाई को ऑपरेशन हुआ। इसके बावजूद सुधार ना होकर ब्लीडिंग जारी रही। मैंने किसी अच्छे दूसरे हॉस्पिटल में इलाज कराने का सोचा, लेकिन ये हॉस्पिटल वाले मुझे केस समरी नहीं दे रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने 16 जुलाई को डायल-112 पर कॉल की। दरोगा हॉस्पिटल आए। मैं और दरोगा थर्ड फ्लोर पर सीएमएस के पास पहुंच गए। वहां
सीएमएस भड़क गए और हम दोनों को गार्ड से धक्के देकर बाहर निकलवा दिया था।
उन्होंने गुरुवार रात रामा मेडिकल कॉलेज पिलखुवा के
सीएमएस के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में तहरीर दी है, परन्तु अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी हैं। पुलिस का कहना हैं कि जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जायेगी। उधर अस्पताल ने आरोपों से इंकार करते हुए मरीज का सही ढ़ंग से इलाज का दावा किया है।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल प्रकरण में डायरेक्टर की गिरफ्तारी में पहुंची पुलिस फोर्स की शिकायत मुख्यमंत्री से करनें के बाद एसपी, एएसपी, कोतवाल को हटा दिया गया, जबकि अस्पताल के सीएमएस ने इस्तीफा दे दिया है।