राधापुरी, ज्ञानलोक, विवेक विहार सहित जनपद में मिले 40 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शनिवार को जनपद में हापुड़ के राधापुरी, ज्ञानलोक, विवेक विहार सहित जनपद में 40 कोरोना मरीज
मिलें हैं।
स्वास्थ विभाग के अनुसार हापुड़ के
राधापुरी में 2, ज्ञानलोक में 1, छज्जूपुरा में 1, मौहल्ला पीरबाउद्दीन में 1, गांव रसूलपुर में 1, विवेक विहार में 1, आदर्शनगर में 1 तथा पंचशील कॉलोनी में 1 ,रेलवे अस्पताल हापुड़ में 4, मानसरोवर कॉलोनी असौड़ा में 1, सर्वोदय कॉलोनी में 1, इंद्रानगर में 1, मधुवन कॉलोनी में 1, सीएचसी सपनावत 2, मौहल्ला दिनेशनगर में 1 तथा रामा स्टाफ में 1 , गढ़ के रेलवे स्टेशन रोड में 1, गांव बदरखा में 2, ग्राम खिलवई में 2, मौहल्लापुर रुस्तमपुर में 1, गांव अठसैनी में 1, गांव सादुल्लापुर में 1, गांव बक्सर में 1, गांव भदस्याना में 1, गांव मुकीमपुर में 1, बलवापुर में 2, गांव जनूपुरा में 2, गांव बागड़पुर में 1 तथा गांव पोपई में 2 कोरोना मरीज मिलें है।
9 Comments