राज्य सफाई कर्मचारी आयोग प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट,21 बिन्दुओं पर सौंपी रिपोर्ट
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष व सदस्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आयोग द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर 21 बिन्दुओं पर एक रिपोर्ट उन्हें सौंपी है।
हापुड़ निवासी उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश का एक शिष्टमंडल सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला,जिसमें राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश के अब तक के किए गए कार्य की 21बिन्दुओं पर रिपोर्ट सौंपी ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी को भगवान महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंट किया। शिष्टमंडल में उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, उपाध्यक्ष मुन्नालाल सिंह , धानुक उपाध्यक्ष लालबाबू वाल्मीकि, सदस्य मनोज वाल्मीकि , सदस्य कमल वाल्मीकि उपस्थित थे।
8 Comments