राजपूत समाज की एकता व लोगों को जागरूक करनें के लिए बैठक आयोजित
गढ़मुक्तेश्वर(हापुड़)गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के तीर्थ नगरी ब्रजघाट पर स्थित रावत राजपूत धर्मशाला में रविवार को रावत राजपूत समाज सुधार समिति के पदाधिकारियों ने समाज की एकता व लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। जिसका संचालन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह रावत ने किया। बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार रावत ने की।
समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह रावत ने कहा कि रावत समाज में एक जुटता के अभाव में समाज पिछड़ता जा रहा है। बालकों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज को नशा मुक्त के लिए समाज द्वारा जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। जागरूकता अभियान के द्वारा समाज को एक जुट करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए गांव-गांव तथा घर-घर जार लोगों को जोड़ा जाएगा।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन का विस्तार व मजबूत करने और राजपूत समाज की एकता के लिए अपने कई सुझाव दिए।
इस मौके पर मुकेश रावत,बुध्दन रावत,दीपक रावत,संदीप रावत,सोनू रावत,देवेंद्र रावत,सुशील रावत,सूरज रावत,वंश रावत, अंश रावत आदि लोग मौजूद रहे।
7 Comments