News
रघुनाथपुर में फहराया गया तिरंगा
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0127-1024x1024.webp?resize=780%2C780&ssl=1)
हापुड। युवा कांग्रेस के द्वारा धौलाना विधान सभा के गांव रघुनाथपुर में और हापुड विधान सभा के अर्जुन नगर में युवा कांग्रेस के द्वारा सुपर शक्ति सी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं से झंडा फहराया और इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सानी नागर ने कहा कि हमने 2 दिन पहले प्रेस की सम्मेलन के माध्यम से अपने कार्यक्रम का शुभारंभ किया था उसके साथ हम महिलाओं का हक और उनकी हिसदारी हर हाल में रहकर रहेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से महिलाओं के साथ है
इस अवसर पर युवा नेता अनमोल शर्मा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा जी ,प्रशांत शर्मा ,दिव्यांश तेवतिया, अभिषेक शर्मा ,मुले शर्मा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे