रक्तदान सबसे बड़ा महादान -कविता माधरे, शिव िर में महिलाओं कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
पश्चिमी उ.प्र. भाजपा की क्षेत्रीय मन्त्री कविता माधरे ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है। मनुष्य को वर्ष में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान करने से लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है।
भाजपा सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर दूसरे दिनरक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा के किया गया था। जिसमें महिलाओं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग करते हुए रक्तदान किया। शिविर में दो दिनों में कार्यकर्ताओं ने 103 यूनिट रक्तदान किया है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह,जिला मन्त्री कविता बाना,पिन्की त्यागी,महिलाकार्यक्रम संयोजक स्वाती गर्ग,जिलापंचायत सद्स्य कुमारी
पूजा,सभासद यशोदा शर्मा,पायल गुप्ता,शाशि शर्मा,सुनीता शर्मा,लता केवट.रहीं।
वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया। जिसमें 30 मई को जिले के 133 गांव में एक साथ सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस सेवा शिविर में गांव गांव जाकर मास्क सैनिटाइजर व दवाइयों के किट का वितरण भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को किया
जाएगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह,पुनीत गोयल, जिला मंत्री
राहुल,वशिष्ट नगर महामंत्री महेश तोमर,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुयश.वशिष्ठ,उमेश अग्रवाल,डा.शिविर कुमार आदि उपस्थित थे।
5 Comments