NewsPilkhuwaUttar Pradesh
रईसजादों ने बुजुर्ग पर बरसाए थप्पड़ व लात घूंसे,वीडियों हुआ वायरल
हापुड़़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में कार सवार रईसजादों ने कार में मामूली सी
टक्कर लगनें से एक बुजुर्ग व्यक्ति पर थप्पड़ों व लात घूंसों की बरसात कर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जनपद में कार सवार युवकों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति की जमकर पिटाई का वीडियों वायरल हो रहा हैं। जिसमें कार सवार युवक लात घूंसों से बुजुर्ग की पिटाई कर रहे है। यह वीड़ियों पिलखुवा टोलटैक्स के.पास का बताया जा रहा हैं।
वायरल वीड़ियों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग की टककर गाड़ी से हो गई थी।
7 Comments