रंजिश के चलते लाठी-डंडों से किया हमला, सोशल मीडिया के माध्यम से दी धमकी
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता में बाइक से घर लौट रहे फुफेरे भाईयों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, हमले की घटना के बाद युवकों ने फेसबुक अकाउंट के जरिए धमकी भरी पोस्ट और वीडियो डाली है। विडियो में एक युवक हथियार लेकर धमकी देता दिख रहा है। वहीं, पीडि़त पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव छपकौली निवासी हर्षित ने बताया कि शुक्रवार को उसके घर पर एक बच्चे के जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। शाम के वक्त वह अपने बुआ के पुत्र प्रिंस के साथ बाइक पर सवार होकर बर्थडे केक लेने के लिए गांव स्थित एक दुकान पर गए थे।
रास्ते में पहले से रंजिश मानने वाले कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
6 Comments