योग से फायदें पुस्तक पहला सुख निरोगी काया का हुआ विमोचन
हापुड़। रेलवे पार्क में चल रहे योग शिविर में दिल्ली सरकार द्वारा पुरस्कृत योगाचार्य चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा योग से होने वाले फायदे पर लिखित अपनी किताब (पहला सुख निरोगी काया) का विमोचन किया साथ ही वर्मा ने योग से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला ।
रेलवे पार्क में चल रहे योग शिविर में योगाचार्य कुमकुम द्वारा पिछले 15 दिनों से योग कराया जा रहा है जिसमें शुगर डायबिटीज, बीपी, थायराइड, पर विशेष रूप से योग कराया जा रहा है| जिससे शिविर में आने वालों को को फायदा भी हो रहा है।
गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्य महेंद्र बंसल, धर्मपाल बाटला, सत्य प्रकाश जैन, राज किशोर गुप्ता, रामनारायण जिंदल, सत्येंद्र गौड़ (वकील साहब), संजय कुमार डावर, छोटेलाल, यशपाल तनेजा, मीनू तनेजा , आनंद त्यागी, श्री पुष्कर शर्मा, गौरव गोयल, आदि ने भाग लिया।
5 Comments