हापुड़ (अमित मुन्ना)।
क्रीड़ा भारती,ज़िला-हापुड़ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 व 8वे योग व प्राणायाम प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में एल एन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में और ऑनलाइन ज़ूम ऐप व फ़ेस्बुक लाइव के द्वारा संपन्न हुआ।
.विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० सुदर्शन त्यागी विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती उपस्थित रहे।
क्रीड़ा भारती ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा ने बताया की योग प्रशिक्षण से संपूर्ण स्वास्थ, वजन में कमी, चिंता से राहत, अंतस की शांति, प्रतिरोधक क्षमता में सुधार, अधिक सजगता संग जीना, संबंधों में सुधार, ऊर्जा में वृद्धि, बेहतर शारीरिक लचीलापन एवं बैठने का तरीका, बेहतर अंतर्ज्ञान आदि का लाभ मिलता है। योग शिविर अलका चंद व जागृति शर्मा के द्वारा संयोजक कराया गया। इस योग प्रशिक्षण में 800 प्रतिभागियों ने नि शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सभी प्रतिभागियों को क्रीड़ा भारती हापुड़ द्वारा ई सर्टिफ़िकेट दिए जाएंगे।
योग प्रशिक्षक के रूप में मोहित शर्मा,कनक गुप्ता,क्षमा शर्मा,प्रतिष्ठा अग्रवाल, दीपा शर्मा,रेनु सेनी रहे। क्रीड़ा भारती द्वारा सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर क्रीड़ा भारती के जिला कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, जिला मंत्री महिला टीम वंदना सिंघल, गुंजन गर्ग, कीर्ति गौतम, ब्रजेश जी, सीमा त्यागी, योगेन्द्र सिरोही आदि लोग मौजूद रहे।
8 Comments