यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के लिए मिले आठ दिन
29 जनवरी से 5 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं, तैयारी में जुटे स्कूल
हापुड़। यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए 8 दिन का ही समय मिलेगा। इन आठ दिनों मंे 29788 अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा करानी होगी। जिले में 29 जनवरी से 5 फरवरी तक ये परीक्षाएं कराई जायेंगी। प्रैक्टिकल वाले विषयों के 30 फीसदी अंक इसी परीक्षा पर निर्भर होंगे, ऐसे में छात्रों ने भी फाइल बनानी शुरू कर दी है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की परीक्षा में 43 केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29788 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 15889 और इंटरमीडिएट के 13899 विद्यार्थी शामिल हैं। इनकी प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 जनवरी से 5 फरवरी तक सम्पन्न करानी होंगी। ऐसे में 112 स्कूलों के 29788 छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं कराना चुनौती होगा। अभी स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा के लिए शिक्षकों के पैनल भी नहीं बने हैं। प्रयोगशालाएं भी शीतकालीन अवकाश के चलते बंद पड़ी हैं। बता दें कि प्रैक्टिकल वाले विषयों में इन प्रायोगिक परीक्षाओं का बड़ा महत्व होता है। छात्रों को इस परीक्षा में वायवा, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के आधार पर अंक मिलते हैं।
5 Comments