News
यूपी के 75 जिलों में इंटरमीडिएट में पिछड़ा जिला हापुड़
- हाईस्कूल में टाॅप 15 में शामिल रहा, इंटरमीडिएट में 22वें स्थान पर आया
- एनसीआर के सिर्फ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम टॉप टेन में आया
अमित अग्रवाल, हापुड़।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार को जारी किए गए परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह है। परीक्षा के दौश्रान नकल पर नकेल कसना और साल्वर को गिरफ्तार करने के बाद एनसीआर के जिलों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। हालांकि हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में एनसीआर के गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर टॉप टेन में शामिल रहे। जबकि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम से एनसीआर के सभी जिले बाहर हो गए।
शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर जहां पास होने वाले परीक्षार्थियों में खुशी की लहर है। वहीं फेल होने वाले परीक्षार्थियों पर शिकन है। प्रदेश सरकार की यूपी बोर्ड परीक्षा में कड़ी सख्ती का परिणाम परीक्षा पर भी देखने को मिला। इसका असर यह रहा कि एनसीआर के जिले जो, शिक्षा के क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण है, वह पिछड़ गए। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम पर नजर दौड़ाई जाए तो गौतमबुद्धनगर 95.11 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा। जबकि उससे पहले भदोही 96.08 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम और प्रयागराज 95.51 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा। चौथे स्थान पर आगरा 94.98 प्रतिशत अंक लाकर रहा। कानपुर नगर 94.38 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें और गाजियाबाद 94.29 प्रतिशत अंक लाकर छठवें स्थान पर रहा। हापुड़ 93.16 प्रतिशत अंक लाकर 12वें स्थान पर रहा।