यूपी का पहला ई-मालखाना बना थाना हापुड़ देहात

हापुड़। थानों में अब दर्ज मुकदमों से जुड़ा सामान (केस प्रॉपर्टी) एक क्लिक में देखना मुमकिन होगा। असल में केसों से जुड़े सामान पुलिस को तब तक रखना होता है जब तक केस कोर्ट में अपने अंजाम तक न पहुंच जाए। ऐसे में उसे लंबं वक्त तक संभाल कर रखना काफी मुश्किल भरा काम होता है। दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब अधिकारी बदल जाते हैं। ई-मालखाने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। यूपी का पहला ई-मालखाना बनाने में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे हैड मोहर्रिर की मेहनत है।

थाना देहात हापुड़ यूपी का पहला ई-मालखाना वाला थाना बन गया है। जबकि, इससे पहले छत्तीसगढ़ और दिल्ली राज्य में यह थाने शुरू हो चुके हैं। परन्तु यूपी में पहला थाना हापुड़ देहात बना है, जहां पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन खुद थाने पहंुची और उद्घाटन किया। एक साल से लग रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सिपाही रहे चौधरी हरिओम की मेहनत रही है।

हरिओम गाजियाबाद से ट्रांसफर होकर थाना देहात आए और ई-मालखाना करने की तैयारी में जुट गए थे। जिनके लिए एसपी अभिषेक वर्मा ने स्पेशन इंजीनियरों की टीम बुलवाकर सहयोग दिलाया था। हरीओम ने बताया कि यूपी का पहला थाना है जिसका मालखाना डिजिटल हो गया है। अब यहां आने तथा जाने वाले पकड़े गए माल की सूचना एसपी ऑफिस पर रेगुलर रहेगी। बिना स्कैन के कुछ नहीं निकलेगा, जिसके लिए बारकोड काम करेगा।

अगर जबरन निकाला तो कम्प्यूटर काम नहीं करेगा और बता देगा।

Exit mobile version