युवा वैज्ञानिक मौ नदीम को राष्ट्रीय स्तर पर किया गया सम्मानित

हापुड़। युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम विज्ञान प्रसार की तरफ से भूकंप व आपदा से बचाव हेतु किट से सम्मानित किए गए आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम हापुड़ जिले के नली हुसैनपुर थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के रहने वाले हैं जो एमएससी फिजिक्स मेरठ कॉलेज मेरठ के स्टूडेंट्स हैं मोहम्मद नदीम को विज्ञान प्रसार की तरफ से राष्ट्रीय स्तर प्रोग्राम में बुलाया गया था जिसमें नदीम को अपने जिले का भूकंप व आपदा से बचाव हेतु पूरे हापुड़ जिले की जिम्मेदारी दी गई है नदीम अब स्कूल, कॉलेज में कैंप द्वार बच्चो व लोगो को जागरूक करेंगे जिसमें नदीम को विज्ञान प्रसार वैज्ञानिक इरफाना व कपिल त्रिपाठी वैज्ञानिक विज्ञान प्रसार एफ मौसम विज्ञान के एडिशनल जोनल आनंद शर्मा (भारत सरकार) व ध्रुव सोनी क्यूरेटर निर्भिया साइंस म्यूजियम एमसीडी दिल्ली ने सम्मानित किया आपको बताते चलें कि युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम ने अब से पहले अनेकों अवार्ड जीते हैं राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपने भारत देश का नाम रोशन किया है नदीम बचपन से ही पढ़ाई में होनार थे जिस कारण अपनी सफलता का परिचय देते हुए व संसाधन होने पर असंभव को संभव कर दिखाया है

Exit mobile version